Science, asked by krishantewatia63, 2 months ago

:. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन पाया जाता है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट्स
(C) वसा
(D) उपरोक्त सभी​

Answers

Answered by seema7823
0

Answer:

b=carbohydrates

Explanation:

carbohydrates is one of the carbonic substance in which we find carbon,hydrogen,and oxygen

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित में से किसमें कार्बन पाया जाता है ?

(A) प्रोटीन

(B) कार्बोहाइड्रेट्स

(C) वसा

(D) उपरोक्त सभी​

सही विकल्प है...

(D) उपरोक्त सभी​

व्याख्या :

उपरोक्त सभी में कार्बन पायी जातीहै।

निम्नलिखित में से उपरोक्त सभी में कार्बन पाई जाती है। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा इन तीनों में कार्बन पाई जाती है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रोटीन जटिल कार्बनिक योगिक होते हैं तो प्रोटीन कार्बनिक योगिक होने के कारण उसमें कार्बन पाई जाना स्वाभाविक है।

कार्बोहाइड्रेट पॉली हाइड्रोक्सी एल्डिहाइड होते हैं, इसलिए उनमें भी कार्बन पाई जाती है। वसा भी कार्बन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के जटिल योगिक होते हैं, इसी कारण उसमें भी कार्बन पाए जाते हैं।

इस प्रकार उपरोक्त तीनों प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा में कार्बन पाया जाता है।

#SPJ3

Learn more:

कोलेजन के कार्य लिखिए।

https://brainly.in/question/34515230

मनुष्य के रुधिर में पाये जाने वाले प्रोटीनों का वर्णन कीजिए।

https://brainly.in/question/11848925

Similar questions