निम्नलिखित में से किसने लोकतंत्र को बहमत का अत्याचार कहा है2 (who among the following discreend democracy as the tyranny of the majority?) oa जॉन डनिंग (John Dunning) ob. जेम्स मेडीसन (James Madison) ca (Rousseau od एलेक्सिस डीटॉकविले (Alexis de Tocqueville)
Answers
Answered by
2
सही उत्तर है...
➲ एलेक्सिस डीटॉकविले (Alexis de Tocqueville)
⏩ फ्रांस के राजनयिक, राजनीतिक विचारक, राजनीतिक दार्शनिक, इतिहासकार एलेक्सिस डीटॉकविले ने लोकतंत्र को बहुमत का अत्याचार कहा था।
एलेक्सिस डीटॉकविले जिसका पूरा नाम एलेक्सी चार्ल्स हेनरी क्लेरेल कॉम्ट दे तोकवील था, वे एक फ्रांसीसी राजनीतिक वैज्ञानिक, राजनीतिक विचारक और इतिहासकार थे। उनका जन्म 29 जुलाई 1805 को फ्रांस के पेरिस शहर में हुआ था।
एलेक्सिस डीटॉकविले ने लोकतंत्र को ‘बहुमत की निरंकुशता’ यानि ‘बहुमत का अत्याचार’ कहा था। एलेक्सिस डीटॉकविले ने दो पुस्तको की रचना की थी, जिनके नाम हैं, ‘डेमोक्रेसी इन अमेरिका’ और ‘द ओल्ड रिजीम एंड द रिवोल्यूशन’। उनकी मृत्यु 16 अप्रैल 1860 को हुई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions