Science, asked by anilkumarbagli9672, 11 months ago

निम्नलिखित में से परिवहन का कौन-सा साधन वहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है?
(क) रेल परिवहन
(ख) सड़क परिवहन
(ग) पाइपलाइन
(घ) जल परिवहन

Answers

Answered by sunitajeengar9191
8

Explanation:

(ख) सड़क परिवहन I think so......

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (क) रेल परिवहन

स्पष्टीकरण ⦂

रेल परिवहन वहनंतरण हानियों तथा देरी को घटाता है। रेल परिवहन सीधी सपाट पटरी पर चलने वाला एक परिवहन है, और सड़क मार्ग की अपेक्षा इसमें झटके कम लगते हैं। इस कारण रेल में रखे गये माल को अधिक नुकसान नहीं होता। यह देरी को भी घटाता है क्योंकि रेलगाड़ी पटरियों पर बिना रुके लंबे समय तक चलती है, इसका अलग मार्ग होने के कारण इसके संचालन में कोई बाधा नहीं आती। इसी कारण रेल परिवहन वहनांतरण हानियों और देरी को घटाता है।

Similar questions