Science, asked by dinu7654, 1 year ago

निम्नलिखित में से सही कथन पहचानिए :
(1) प्रयोगशाला-थर्मामीटर का परिसर डॉक्टरी थर्मामीटर से अधिक होता है।
(2) डॉक्टरी थर्मामीटर का उपयोग उबलते द्रवों का ताप मापने के लिए किया जा सकता है।
(3) कमरे का ताप मापने के थर्मामीटर का परिसर 30 °C – 100 °C होता है ।
(4) प्रयोगशाला-थर्मामीटर का परिसर 35 °C – 42 °C होता है।

Answers

Answered by kaashifhaider
0

सही कथन "प्रयोगशाला-थर्मामीटर का परिसर डॉक्टरी थर्मामीटर से अधिक होता है" है।

Explanation:

  1. डॉक्टरी थर्मामीटर से सिर्फ इंसान के तापमान को मापा जाता है जो की सामान्य तौर पर 36 से 38 डिग्री सेल्सियस का आस पास होता है , जबकि प्रयोगशाला में जमीं हुई वस्तुओं से लेकर उबलती हुई वस्तुओं के तापमान को मापा जाता है इसलिए उसका परिसर अधिक होता है। इसलिए पहला कथन सही है।
  2. डॉक्टरी थर्मामीटर का परिसर काम होने के कारण  इसका उपयोग उबलते द्रव्य मापने में नहीं किआ जाता।
  3. कमरे का तापमान 30 डिग्री से काम भी हो सकता है , इसलिए 30 °C – 100 °C परिसर वाले थर्मामीटर से इसे नहीं माप सकते।
  4. प्रयोगशाला का थर्मामीटर 0 डिग्री से कम और 100 डिग्री से अधिक तापमान भी माप सकता है , इसलिए कथन 4  भी गलता है।

Similar questions