निम्नलिखित में से शीत रंग कौनसा है १ लाल २ पीला ३ हरा ??
Answers
Answered by
1
¿ निम्नलिखित में से शीत रंग कौनसा है १ लाल २ पीला ३ हरा ?
➲ हरा
✎... हरा रंग एक शीत रंग है। हरे रंग को देखने आँखों के शीतलता महसूस होती है। नीले रंग से हरे रंग तक जाने के क्रम आने वाले रंग शीत रंग होते हैं। ऐसे रंग आँखों के लिये सुग्राही होते हैं, और मन शांत भाव उत्पन्न करते हैं।
लाल, पीले, नारंगी ये रंग उष्ण यानि गर्म रंग माने जाते हैं। लाल रंग से भूरे रंग के बीच के रंग गर्म रंग माने जाते हैं। गर्म रंग उत्तेजना को प्रदर्शित करते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions