निम्नलिखित में से दीर्घ संधि युक्त पद कौन सा है? *
1)महर्षि
2)देवेन्द्र
3)सुयोग्य
4)दैत्यारि
Answers
सही विकल्प होगा...
➲ 4) दैत्यारि
दैत्यारि का संधि विच्छेद इस प्रकार होगा...
दैत्यारि ⦂ दैत्य + अरि
⏩ दीर्घ संधि में जब ‘अ’ या ‘आ’ के साथ ‘अ’ या ‘आ’ तो ‘आ’ बनता है। यहाँ पर ‘दैत्यारि’ में ‘दैत्य’ के ‘अ’ के साथ ‘अरि’ के ‘आ’ की संधि हुई और ‘आ’ बना।
दीर्घ स्वर संधि स्वर संधि का ही एक उप प्रकार है।
स्वर संधि पाँच प्रकार की होती है।
⑴ दीर्घ संधि
⑵ गुण संधि
⑶ वृद्धि संधि
⑷ यण संधि
⑸ अयादि संधि
संधि मुख्यतः तीन प्रकार की होती है...
① स्वर संधि
② व्यंजन संधि
③ विसर्ग संधि
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
निम्नलिखित के संधि- विच्छेद करें -
साक्षर, एकांगी,उत्तरार्ध,स्वावलंबन,संस्कृति,बहिष्कार,प्रत्येक,अध्यात्म
https://brainly.in/question/12361856
निम्मलिखित शब्दोच्चार के संधि विछेद कीजिए :
१. पूंजीवादी
२. समाजवादी
३. अर्थव्यवस्था
४. फलस्वरूप
५. गऊशाला
६. किलोमीटर
७. रूकावट
८. रूककर
https://brainly.in/question/11068029
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○