निम्नलिखित में से द्वन्द्व समास है
(A) राजवंश
(B) जलप्रपात
(C) दोपहर
(D) देश-विदेश ।
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ (D) देश-विदेश
'देश-विदेश' में 'द्वंद्व समास' होगा।
देश विदेश का समास विग्रह इस प्रकार होगा...
देश-विदेश : देश और विदेश
व्याख्या :
द्वंद्व समास के समास की परिभाषा के अनुसार द्वंद्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं तथा समाज का विग्रह करने पर ‘और’ ‘अथवा’ ‘तथा’ ‘या’ ‘एवं’ जैसे योजक लगते हैं।
जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है।
समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।
समास के छः भेद होते हैं...
⑴ अव्ययीभाव समास
⑵ तत्पुरुष समास
⑶ द्वंद्व समास
⑷ द्विगु समास
⑸ बहुव्रीहि समास
⑹ कर्मधारण्य समास
#SPJ3
Similar questions