निम्नलिखित में से वह ज्ञात कीजिए जो कभी नहीं देखा जा सकता। (a) कोशिका दीवार (b) कोशिका झिल्ली (c) जीव द्रव्य (d) केंद्रक
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ (b) कोशिका झिल्ली
⏩ कोशिका झिल्ली कोशिका का वह अंग होता है, जो देखा नही जा सकता।
कोशिका के चारों ओर एक पतली, लचीली, अर्ध पारगम्य झिल्ली होती है, जिसे कोशिका झिल्ली या कोशिका कला या जीव द्रव्य कला कहा जाता है। पादप कोशिका में यह कोशिका भित्ति के अंदर होती है, जबकि जंतु कोशिका में यह झिल्ली बाहरी आवरण बनाती है। इस झिल्ली को नंगी आँखों से अथवा सरल सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखा नहीं जा सकता।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions