|निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?
Select Ans. :
| a) महानदी
b) ब्रह्मपुत्र
c) रावी
d) चिनाब
Answers
Answer:
d) chenab is the right answer
Answer:-
d) चिनाब एकमात्र नदी है जो भारत में नहीं पाकिस्तान में उत्पन्न होती है
a) महानदी
महानदी पूर्व मध्य भारत की एक प्रमुख नदी है। यह लगभग 141,600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और कुल 858 किलोमीटर का महानदी भी हीराकुंड बांध के लिए जाना जाता है। यह नदी छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यों से होकर बहती है।
b) ब्रह्मपुत्र
ब्रह्मपुत्र, एशिया की प्रमुख नदियों में से एक है, एक पार-सीमा नदी है जो चीन, भारत और बांग्लादेश से होकर बहती है।
c) रावी
यह सिंधु की प्रमुख पाँच नदियों / सहायक नदियों में से एक है। वैदिक काल और प्राचीन यूनानियों को हाइड्रोट्स में भारतीयों को परुष्णी या इरावती के रूप में जाना जाता था। यह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में उत्तर-पश्चिम में स्थित हिमालय से निकलती है।
d) चिनाब
चंद्रा नदी चड़ताल झील के पास स्पीति घाटी में चंद्रा ग्लेशियर से निकलती है और बारालाचा दर्रे में सूरज ताल से भगा नदी। ये दोनों नदी चंद्रभागा नदी बनाने के लिए टांडी नदी में मिलती हैं जो पाकिस्तान में चिनाब नदी बन जाती है।