Hindi, asked by kaushalprince2006, 2 months ago

*निम्नलिखित में से यौगिक शब्द चुनिए।*

1️⃣ मकान
2️⃣ घोड़ा
3️⃣ रेलगाड़ी
4️⃣ टिकट​

Answers

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- निम्नलिखित में से यौगिक शब्द चुनिए ।

1) मकान

2) घोड़ा

3) रेलगाड़ी

4) टिकट

उतर :- रेलगाड़ी l

व्याख्या :-

यौगिक शब्द वह शब्द होते है जो दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बनते है l इन शब्दों को अलग करने पर भी इनका अर्थ समान रहता है l

जैसे :-

  • विद्यालय = विद्या + आलय l
  • नेत्रहीन = नेत्र + हीन l

अत, दिए हुए विकल्प में देखने पर,

  • रेलगाड़ी = रेल + गाड़ी l
  • यहां पर रेल का अर्थ भी वही है और गाड़ी का अर्थ भी होता है l
  • यानि की दोनों से बनने वाले शब्दों का अर्थ निकल रहा है l

इसलिए हम कह सकते है कि, दिए गए विकल्प में से (3) रेलगाड़ी एक यौगिक शब्द का उदहारण है l

यह भी देखें :-

आशा बहुत अच्छा नृत्य करती। इस वाक्य मे तत्सम समास चुने

https://brainly.in/question/41396168

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

➲ रेलगाड़ी

✎... यौगिक शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जिनका खंड करने पर प्रत्येक खंड का अलग-अलग अर्थ होता है। अर्थात ऐसे शब्द दो सार्थक शब्दों के मेल से बने होते हैं। शब्दों के मेल से बने शब्दों का अलग अर्थ होता है, और जिन शब्दों के मेल से बने होते हैं, उनको अलग-अलग करने पर उनका अलग अर्थ होता है।

यहाँ पर ‘रेलगाड़ी’ दो शब्द ‘रेल’ और ‘गाड़ी’ के योग से बना है, इसलिये ये एक यौगिक शब्द हैं।

रेलगाड़ी का अर्थ है, ‘लोहे की पटरियों पर चलने वाला एक विशिष्ट वाहन’

इस शब्द का खंड करने पर दोनो शब्दों का अर्थ होगा...

रेल : एक विशेष वाहन तकनीक व्यवस्था (मूलतः अंग्रेजी शब्द-विदेशज शब्द)

गाड़ी : पहियों पर चलने वाला किसी भी तरह का वाहन

बनावट की दृष्टि से शब्द के तीन भेद होते हैं...  

  • रूढ़ शब्द  
  • यौगिक शब्द  
  • योगरूढ़ शब्द

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

मेरी पाठशाला सामने है | अधोरेखित शब्द का भेद लिखिये (अधोरेखित शब्द पाठशाला

https://brainly.in/question/30427221

जिस शब्द के शाब्दिक अर्थ के साथ कोई विशेष अर्थ जुड़ा हो, उसे कहते हैं-

(क) देशज शब्द (ख) यौगिक शब्द

(ग) रूढ़ शब्द  (घ) योगरूढ़ शब्द

https://brainly.in/question/23013327

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions