Science, asked by PragyaTbia, 11 months ago

निम्नलिखित मिश्रणों में से विलयन की पहचान करें।
(a) मिट्टी
(b) समुद्री जल
(c) वायु
(d) कोयला
(e) सोडा जल

Answers

Answered by Anonymous
21

निम्नलिखित मिश्रणों में से विलयन की पहचान करें।

(a) मिट्टी

(b) समुद्री जल

(c) वायु

(d) कोयला

(e) सोडा जल

विलयन :

समुद्री जल

वायु

सोडा जल

In English :

The solutions among the following mixture or soda water ,air and sea water .

Answered by nikitasingh79
35

उत्तर :  

प्रश्न में दिए गए मिश्रणों में से विलयन निम्न प्रकार से हैं :

•समुद्री जल  

•वायु

•सोडा जल

विलयन (solutions) :  

विलियन एक समांगी मिश्रण होता है।विलयन में विलेय कणों का आकार अत्यंत सूक्ष्म होता है । यह व्यास में 1 nm से कम होता है।विलयन के कणों को सूक्ष्मदर्शी से भी नहीं देखा जा सकता।विलयन के कण फिल्टर पेपर से निकल जाते हैं । इसलिए विलयन को फिल्टरन द्वारा पृथक नहीं किया जा सकता।विलयन अत्यंत स्थायी होते हैं। विलयन में उपस्थित विलेय के कण रखने पर पृथक नहीं होते हैं। वास्तविक विलयन प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं करते हैं क्योंकि इसके कण बहुत अधिक छोटे होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions