निम्नलिखित में शब्द के कौन से भेद अर्थ के आधार पर किए गए हैं?
1. विलोम शब्द
2. एकार्थी
3. पर्यायवाची
4. उपरोक्त सभी
Answers
Answer:
your answer is 2.
Explanation:
I hope your answer is write.
Answer:
CBSE Class 8 Hindi Grammar शब्द-भंडार
वर्गों के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं। शब्द और अर्थ का अत्यंत घनिष्ठ संबंध है। एक तरह से शब्द का बोध उसके अर्थ से है। अर्थ भी एक तरह का शब्द ही है। अर्थ के आधार पर शब्दों को निम्नलिखित वर्गों में बाँटा जाता है
पर्यायवाची या समानार्थी शब्द
विलोम शब्द
अनेकार्थी शब्द
समरूपी भिन्नार्थक शब्द
एकार्थी शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
समान अर्थ प्रतीत होने वाले शब्द।।
1. पर्यायवाची शब्द – वे शब्द जो अर्थ की दृष्टि से समान होते हैं, उन्हें पर्यायवाची शब्द कहते हैं। इनका अर्थ आपस में मिलताजुलता है, किंतु ये एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग किए जा सकते हैं। कुछ शब्द और उनके पर्यायवाची शब्द दिए जा रहे हैं
शब्दपर्यायवाचीआकाश
दास
शत्रु
मित्र
मेघ
ईश्वर
वृक्ष
मनुष्य
सरस्वती
नदी
पत्थर
शिव
अपमान
जल
तलवार
संसार
पृथ्वी
अमृत
आग
कोयल
पक्षी
आँख
कोमल
वरदान
सूर्यव्योम, गगन, अंबर, आसमान
नौकर, सेवक, चाकर, किंकर
अरि, दुश्मन, रिपु, वैरी, विपक्षी
सखा, सहचर, साथी, मीत
घन, जलद, जलधर, पयोद
ईश, परमात्मा, परमेश्वर, भागवान
पेड़, तरु, दुम, विटप
मानव, आदमी, नर, मनुज
गिरा, वाणी, शारदा, भारती
सरिता, तटिनी, तरंगिणी, निर्झरणी
पाषाण, पाहन, उपल, प्रस्तर, अश्म
महादेव, कैलाश पति, शंकर, पशुपति, त्रिलोचन
अनादर, उपकार, अवज्ञा, अवहेलना, निरादर, तिरस्कार
पानी, नीर, अंबु, वारि
कृपाण, खड्ग, शमशीर, अरि
लोक, विश्व, भवन, जग, जगत
धरती, वसुधा, अचला, धरा
अमिय, सुधा, पीयूष, सोम।
अग्नि, अनल, पावक, ज्वाला
श्यामा, कोकिल, पिक, वसंत, दुतिका
अंबर चर, खग, पखेरू, विग, व्योमचर, चिड़िया
नेत्र, नयन, चक्षु, लोचन
नरम, मुलायम, मृदु, सौम्य
इष्ट, कृपा, नियामत, प्रसाद, वर, शुभाशीर्वाद
दिनकर, दिवाकर, आदित्य, भानु, सूरज, भास्कर, रवि
बहुविकल्पी प्रश्न
1. पर्यायवाची शब्द बताते हैं
(i) एक-सा अर्थ
(ii) विपरीत अर्थ
(iii) भिन्न-भिन्न अर्थ
(iv) इनमें से कोई नहीं
2. कौन-सा शब्द समूह वर्षा का पर्यायवाची है?
(i) वर्ष चतुर्मास
(ii) वृक्ष-वर्ष
(iii) पावस, मेघागम
(iv) वार्षिक, पावस
3. ‘राजा’ का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है?
(i) नागपति
(ii) सूपति
(iii) महीपति
(iv) गणपति
4. ‘परिणाम’ का पर्यायवाची है
(i) अप्रयत्न
(ii) प्रयत्नशील
(iii) नतीजा
(iv) चेष्टा
5. ‘निर्णय’ और ‘क्रूर’ का पर्यायवाची है
(i) निर्णय
(ii) निरर्थक
(iii) निश्चय
(iv) बेरहम
6. इनमें कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है।
(i) ज्ञान
(ii) शिक्षा
(iii) विद्यार्थी
(iv) सरस्वती
उत्तर-
1. (i)
2. (iii)
3. (iii)
4. (iii)
5. (iv)
6. (iii)
अभ्यास प्रश्न
1. पक्षी, काल, आज्ञा, आग, रोग, वर्षा, क्रोध, प्रकाश, पत्थर, प्रकृति, दया, शोभा, रोग, शत्रुता शब्द के तीन-तीन पर्यायवाची शब्द लिखिए।
2. निम्नलिखित प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनिए
(क) आख
(i) सुमन
(ii) कुसुम
(iii) लोचन
(iv) अंश
(ख) वृक्ष
(i) चीर
(ii) पट
(iii) रैन
(iv) विटप
(ग) तलवार
(i) पानी
(ii) अंबु
(iii) शमशीर
(iv) नीर
(घ) जल
(i) घन
(ii) जलद
(iii) पयोद
(iv) वारि
(ङ) संसार
(i) धाम
(ii) वसुधा
(iii) धरा
(iv) जग
(च) पृथ्वी
(i) अचला
(ii) आलोक
(iii) दीप्ति
(iv) जलद
(ii) विपरीतार्थक या विलोम शब्द
कुछ शब्दों के अर्थ एक दूसरे से उलटे होते हैं। ऐसे शब्द विलोम शब्द कहलाते हैं। इन्हें विपरीतार्थक शब्द भी कहते हैं। इसका अर्थ है- विपरीत (उलटे) अर्थवाले शब्द। जैसे- आगमन X प्रस्थान, उग्र x शांत
शब्द विलोमउत्तर
मान
बाहर
सूक्ष्म
विरोध
लोभ
स्वर्ग
समीप
साकार
तानाशाही
तरल
चतुर
रक्षक
स्तुति
सृष्टि
कायर
आदि
विपुल
राग
गुण
आदि
राग
संयोग
प्रत्यक्ष
उदार
आयात
भय
उष्ण
आर्य
उपकार
उद्यमी
आदान
कड़वा
पूरा
उत्थान
आग्रह
उन्नति
एकता
आशा
प्रातः
बंधन
अथ
अल्पायु
अनुराग
उतार
उग्रदक्षिण
अपमान
भीतर
स्थूल
समर्थन
त्याग
नरक
दूर
निराकार
लोकतंत्र
ठोस
मूर्ख
भक्षक
निंदा
प्रलय
वीर
अनादि
न्यून
विराग
अवगुण
अनादि
विराग
वियोग
परोक्ष
अनुदार
निर्यात
निर्भय
शीत
अनार्य
अपकार
आलसी
प्रदान
मीठा
अधूरा
पतन
दुराग्रह
अवनति
अनेकता
निराशा।
सायं
मुक्ति
इति
दीर्घायु
विराग
चढ़ाव
शांत
बहुविकल्पी प्रश्न
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम पर सही का निशान लगाइए–
1. आदि
(i) अंतिम
(ii) इति
(iii) अंत
(iv) प्रथम
2. स्वस्थ
(i) अस्वस्थ
(ii) रूग्ण
(iii) बीमार
(iv) निरोग
3. परतंत्र
(i) गुलाम
(ii) आज़ाद
(iii) स्वतंत्र
(iv) बंधन
4. प्रकृति
(i) स्वाभाविक
(ii) कृत्रिम
(iii) प्रकृति
(iv) इनमें से कोई नहीं
5. जीवन
(i) आजीवन
(ii) जीवित
(iii) मृत्यु
(iv) मरण