-
.निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर
उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए :
खेत पर अनेक नौकर-चाकर
मित्र की सलाह
आमदनी न बढ़ना
सुबह रोज खेतों की सैर
खेत पर नौकरों की लापरवाही देखना
धीरे-धीरे आमदनी बढ़ना
खुद काम पर लग जाना
एक बड़ा जमींदार
खेती की
करो
आँखें खुलना
सीख।
Answers
Explanation:
सीख
एक दिन की बात है, हम गावँ घूमने गए थे,2,3 जन हमलोग थे
जंगल के रास्ते से हमलोग गावँ की ओर जा रहे थे,शाम का वक़्त हो चला था,अभी हमलोग की गावँ बहुत दूर था तभी रात हो गई हमलोग वही जंगल मे रुक गए ,तभी नीचे कुछ चमकीला पत्थर गिरा था,मेरा दोस्त राहुल उस चमकीले पत्थर को उठा लिया,मैंने मना भी किया ,मत उठा इसको जहाँ है वही रहने दे, पर वो नही माना ,और उसको उठा लिया और अपने पास रख लिया , फिर धीरे धीरे सुबह हो गई हमलोग की जब आंख खुली तो देखा कि राहुल कहि भी नही था,आस पास कहि भी नही ,हमलोग सोच में पर गए कैसे ढूंढे, कहा ढूंढे बहुत कोशिश किये ढूंढने का पर वो कहि नही मिला ,फिर अचानक हमलोगो की नज़र एक पेड़ पे परी ,पेर से बंधा हुआ था राहुल,तभी पेर से आवाज आई इसने गलती की ह सजा मिलेगी ,हमलोग बार बार बोल रहे थे छोड़ दो इसको अब आगे से कोई गलती नही होगी,लास्ट में बहुत प्रयास करने के बाद भी नही छोरा ओर ऊपर से नीचे गिरा दिया उसका दोनों पैर टूट गया ।
हमलोगों को इस कहानी से यही सीख मिलती ह की कोई भी सामान रास्ते मे मिले बिना सोचे समझे नही उठाना चाहिए नही तो पछताना पड़ेगा,