निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर किसी समारोह का वृत्तांत लेखन कीजिए:
*स्थान
* तिथि और समय
* प्रमुख अतिथि
* समारोह * अतिथि संदेश
* समापन
Answers
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर किसी समारोह का वृत्तांत लेखन कीजिए:
वृत्तांत लेखन बाल दिवस समारोह
14 नवम्बर 2020 को शिमला पब्लिक स्कूल में शिमला में वृत्तांत लेखन बाल दिवस समारोह आयोजन किया गया था | बाल दिवस समारोह सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ था | बाल दिवस समारोह पाठशाला के प्रांगण में बनाया गया था | प्रांगण को चारों तरफ से सजाया हुआ था | बाल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री श्री नटवज लाल थे | समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जी ने की |
प्रधानाचार्य जी हम सभी छात्रों को बाल दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएँ दी और हमें देश की उन्नति हमारे हाथ में इसके लिए बहुत अच्छी बाते बताई गई | सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी | कुछ छात्रों ने कुछ कार्यक्रम प्रस्तुत किए | छात्रों के लिए जल-पान का आयोजन किया गया था | जल-पान ग्रहण करने के बाद ,
अंत में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री जी ने संदेश दिया :
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री श्री नटवज लाल जी ने सभी छात्रों को बधाई दी और आभार प्रकट किया | आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी | इसी के साथ बाल दिवस समारोह 3 बजे समाप्त हो गया |
Explanation:
मुझे ही आंसर जो तुम मुझ से मांगा