Hindi, asked by sweetymrk4028, 3 months ago

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक तथा सीख दीजिए ।
मुद्दे -एक महानुभाव की कल्पना -- विश्वविद्यालय स्थापना का प्रण-- दान से धन एकत्र करना---सेठ के पास जाना--- सेठ का दिनभर बिठाए रखना--- महानुभाव निराश--- शाम को सात लाख का चेक पाना--- आश्चर्य और खुशी दोनों ।

Answers

Answered by mad210216
24

कहानी लेखन।

Explanation:

परोपकारी महानुभव।

  • एक शहर में एक महानुभव रहते थे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में मदद करने के हेतु उन्होंने शहर में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की कल्पना की।
  • उन्होंने कई जगहों से दान के रूप में मिलनेवाला धन इकट्ठा किया।फिर वह मुंबई के एक भले सेठजी से अच्छे दान की उम्मीद में मिलने गए।
  • सेठजी ने महानुभव को कुछ देर बाहर इंतजार करने के लिए कहा और वे अपने काम में व्यस्त हो गए। शाम होने को आई ,परंतु वह महानुभव से नही मिले
  • महानुभव निराश हुए और वे वहाँ से निकलने ही वाले थे कि, तब सेठजी ने उन्हें रोका और उनसे कहा,'मैं माफी चाहता हूँ आपको रोककर रखने के लिए। ये चेक लीजिए, मेरी तरफ से एक छोटा सा योगदान'।
  • महानुभाव ने देखा कि वह चेक सात लाख रुपयों का है। यह देखकर उन्होंने सेठजी से कहा कि 'मुझे तो लगा मेरा कोई काम यहाँ नही हो पाएगा। परंतु आपने तो मेरी इतनी बड़ी मदद कर ली।'
  • सीख: अच्छे कार्य में मदद हमेशा मिल ही जाती है।

Similar questions