Hindi, asked by bshaw7114, 2 months ago

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखकर
उसे उचित शीर्षक दीजिए।
एक बूढ़ा किसान- तीन आलसी लड़के -किसान का लड़कों का बुलाना
अपने खेत में एक खजाना गड़ा हुआ है"।- किसान की मृत्यु- लड़कों का सारा खेत
खोद डालना- वर्षा- अच्छी फसल- लड़कों को हर साल खजाना मिलाना- सीख। what is the name of story



Answers

Answered by arvindbhaiasalaliya
38

Answer:

परिश्रम का फल

एक गाँव था । उसमें हरिराम नामक एक बूढ़ा किसान रहता था । उसके तीन लड़के थे । वे बड़े आलसी थे और कुछ भी काम नहीं करते थे । किसान को उनके लिए बहुत चिंता होती थी । एक बार किसान बहुत बीमार पड़ा । उसने तीनों लड़कों को अपने पास बुलाया । उसने लड़कों से कहा , " हमारे खेत में एक खजाना गड़ा हुआ है । मेरी मौत के बाद तुम खेत खोदकर उसे निकाल लेना । " थोड़े ही दिनों में किसान की मृत्यु हो गई । तीनों लड़कों ने लालच में आकर सारा खेत खोद डाला । लेकिन उसमें से कुछ भी न निकला । कुछ दिनों बाद वर्षा शुरू हुई । तीनों लड़कों ने खेत में बोआई की । उस वर्ष खूब अच्छी फसल हुई । अब तीनों लड़के प्रतिवर्ष मिलकर खेती करने लगे । हर साल उन्हें फसल के रूप में खजाना मिलता रहा । अब वे अपने पिता की बात समझ गए । सीख : परिश्रम सबसे बड़ा खजाना है ।

Explanation:

(。◕‿◕。)➜please branlist answer⟵(o_O)

Answered by lokhandenilam032
4

Answer:

Mark me as brainlist

Explanation:

I hope it is helpful

Attachments:
Similar questions