Hindi, asked by haider73, 10 months ago

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दो ।
एक गांव
दर्जी की।
प्रतिदिन हाथी का दुकान से दर्जी का हाथी को
दुकान होकर नदी पर नहाने जाना। केला खिलाना।
एक दिन दर्जी को।
मजाक सझना।
दर्जी द्वारा हाथी
– परिणाम – शीर्षक |
को सुई चुभाना।

Answers

Answered by namanyadav00795
70

हाथी और दर्जी

एक गाँव में एक दर्जी रहता था। जब वह अपनी दुकान पर कपड़े सिलता रहता था तो उसकी दुकान पर एक हाथी प्रतिदिन आकर खड़ा हो जाता था। दर्जी रोज हाथी को कुछ न कुछ खाने को देता था | इसलिए हाथी नियमित रुप से प्रतिदिन दर्जी की दुकान में आने लगा था।

एक दिन दर्जी को किसी काम से बाहर जाना पड़ा | उसने अपने लड़के से दुकान पर बैठने के लिए कहा और उसका लड़का उस दिन दुकान पर जा कर बैठ गया। लड़के ने दुकान खोली तो हाथी रोज की तरह उस दिन भी दुकान के पास आकर खड़ा हो गया।

दर्जी का बेटा बहुत शैतान था हाथी ने जैसे ही उसकी तरफ अपनी सूँड बढ़ाई तो लड़के ने हाथी की सूँड में सुई चुभा दी। हाथी जोर से चिंघाडा और बहुत गुस्सा होकर वहा से चला गया |

उसके बाद हाथी एक तालाब पर गया और उसमें से गंदा पानी अपनी सूँड में भरकर दर्जी की दुकान पर लौट आया। लड़के ने हाथी को अपनी दुकान की ओर आते देखकर मन ही मन सोचा, यह फिर आ गया अबकी बार इस हाथी की सूँड में इतनी जोर से सुई चुभाऊँगा कि फिर यह इस तरफ नहीं आयेगा।

हाथी जैसे ही दुकान पर पहुँचा तो उसने अपनी सूँड का सारा गंदा पानी उस लड़के पर उंडेल दिया। दर्जी की दुकान में रखे सब कपड़े भी गंदे हो गये और इससे दर्जी को बहुत नुकसान भी हो गया। फिर लड़के को ये सब देखकर अपने किये पर बहुत पछतावा होने लगता है।

शिक्षा: जैसी करनी वैसी भरनी

More Question:

संकेत शब्दों के आधार पर कहानी लिखिए।

। एक दिन - एक साधु - एक बिल्ली - चूहे को खदेड़ - साधु - अलौकिक शक्ति - चूहे को बिल्ली

जान बच गया - इस बार कुत्ता - पीछा किया - साधु - बिल्ली को कुत्ता बनाया - शेर ने हमला-

फिर कुत्ते को शेर - लोग - मजाक किया - शेर ने साधु को ही - हमला - अतः साधु - गुस्से में -

फिरसे - चूहा बन गया।​

https://brainly.in/question/14762258

Answered by dparkhe98
3

Explanation:

this is the perfect answer

Attachments:
Similar questions