(२) निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए। उसे उचित शीर्षक दिजिए।
गाँव में लड़कियाँ -सभी पड़ने में होशियार- गाँव में पानी का अभाव-
लड़कियों का घर के कामों में सहायता करना- बहुत दूर से पानी लाना-
पढ़ाई के लिए कम समय मिलना- लड़कियों का समस्या पर चर्चा करना-
समस्या सुलझाने का उपाय खोजना -गाँववालों की सहायता से प्रयोग करना-
सफलता पाना-शीर्षक ।
Answers
Answered by
651
रामपुर नाम का एक छोटा गांव था जो शहर से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित था । उस गांंव में कोई बड़ा विद्यालय नहीं था | विद्यालय शहर में स्थित था | चूंकि गांव की लड़कियां पढ़ने में बहुत होशियार थी। सभी पढ़ने जाती | रामपुर में पानी का बहुत अभाव था। गांव में बहुत दूरी पर एक तालाब था । गांव के लोग वहां से पानी लाया करते थे । चूंकि तालाब बहुत दूरी पर था,गांव की लड़कियों को पानी लाने में काफी समय लग जाता था । गरमियों में तालाब में पानी भी बहुत कम रहता जिससे सभी कष्ट पाते | इसी वजह से लड़कियाँँ भी अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पाती थी। उनका समय घर के काम और पानी लाने मे निकल जाता | अतएव सभी लड़कियों ने जमा होकर इस समस्या पर चर्चा की । वे सभी गांव के बड़े बुजुर्गों के पास गई और उन्होंने अपनी समस्या और उसके निदान पर चर्चा की । लड़कियों ने उनको गांव के घरों के निकटवर्ती क्षेत्र में ही एक कुआं खोदने की बात कही। गांव वालों को यह बात पसंद आ गई और उन्होंने इस कार्य में उन लड़कियों की सहायता करने का निर्णय लिया । अंततः सभी गांव वालों ने मिलजुलकर कुआं खोदना शुरू किया । मिलजुल कर काम करने से उन्हें उनका लक्ष्य तुरंत ही प्राप्त हो गया । इससे गांव वालों की परेशानी दूर हो गई और लड़कियों को भी पढ़ाई के लिए पूरा समय मिलने लगा। सभी बहुत प्रसन्न हुए । लड़कियों की सूझबूझ से गांव की समस्या हल हो चुकी थी । कहानी का शीर्षक है-- '' सहयोग का फल ''
Answered by
20
Explanation:
see the answer in above photo
Attachments:
Similar questions