Hindi, asked by pratikshinde4916, 11 hours ago

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए। (लगभग ६० से ७० शब्द)​

Attachments:

Answers

Answered by ashiishu2
2

Answer:

एक बार एक हंस मानसरोवर के ऊपर से उड़ता हुआ जा रहा था। तभी उसके पास एक कौवा आकर उड़ने लगा। कोए ने हंस से कहा- " हंसराज आज मैं भी आपके साथ उड़ना चाहता हूं। क्या पता आपके साथ रह कर मेरा भी थोड़ा उद्धार हो जाए ?" हंस ने कहा- " काकराज तुम कड़वा बोलते हो लोग तुम्हें पसंद नहीं करते। तो तुम्हारा मेरे साथ रहने का क्या प्रयोजन " फिर भी कौआ हंस के साथ उड़ रहा था। तभी नीचे कौए को एक दही वाला दिखा। कौए ने कहा-" हंसराज आओ दही खाएं बहुत भूख लगी है। " हंस ने कहा- " ना भई ना यह चोरी का कार्य हम नहीं करेंगे।" तो कौए ने कहा-" तुम जैसे लोग तो भूखे ही मर जाएंगे आओ दही खाएं। और कौआ हंस को अपने साथ दही के पात्र पर बिठा लिया। दही वाले को आहट पाते ही पंछियों को पकड़ना चाहा चंचल कोआ तो उड़ गया परंतु बेचारा हंस पकड़ा गया और मारा गया।

Explanation:

Moral- थोड़ी देर भी कुसंगति मैं रहने का परिणाम घातक हो सकता है ।

Similar questions