Hindi, asked by nibedan2653, 1 year ago

• निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिएतथा सीख लिखिए :किसी गाँव में अकाल - दयालु जमींदार द्वारा रोज लोगों को रोटियाँ बाँटना- एक बालिकाका छोटी रोटी लेना -घर जाना-रोटी तोड़ना-रोटी में सोने का सिक्का निकलना-लड़की का| जमींदार के पास जाना - सोने का सिक्का लौटाना - इनाम पाना -शिक्षा।​

Answers

Answered by Anonymous
94

Answer:

शीर्षक - ईमानदार लड़की

बहुत समय पहले की बात है किसी गांव में अकाल पड़ गया था। उस गांव में एक दयालु जमींदार रहता था, जो इस स्थिति में भी लोगों को रोज रोटियां बैठता था। 1 दिन की बात है,एक छोटी लड़की उनके पास रोटी लेने गई। रोटी लेकर जब वह घर आई तो उसने रोटी का एक टुकड़ा तोड़ा, उसने देखा उसमें एक सोने का सिक्का था। तो वह उस सिक्के को लेकर जमींदार के पास गई और सोने का सिक्का जमींदार को लौटा दिया। जमींदार ने खुश होकर उस छोटी लड़की को इनाम दिया।

कहानी से शिक्षा- जो मुसीबत में हमारे काम आए हमें उनके साथ कभी भी धोखा नहीं करना चाहिए।

Similar questions