Hindi, asked by vijaytudilkar1968, 4 months ago

• निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए
तथा सीख लिखिए :
किसी गाँव में अकाल दयालु जमींदार द्वारा रोज लोगों को रोटियाँ बाँटना - एक बालिका
का छोटी रोटी लेना - घर जाना रोटी तोड़ना – रोटी में सोने का सिक्का निकलना - लड़की का
जमींदार के पास जाना सोने का सिक्का लौटाना
इनाम पाना
शिक्षा।
विज्ञापन-लेवन​

Answers

Answered by oholankita0
41

Answer:

imandari

यह बहुत ही पुरानी बात है एक गांव में देवांग नामक दयालु जमींदार रहता था वह लोगों का बहुत हीभला चाहता था वह हर रोज लोगों को खाना बांटता था वही गरीबों की बस्ती में रहती सोना अपनी ईमानदारी के लिए बस्ती में जानती थी यह जमींदार के घर रोटी खाने उनके आलीशान घर में गए वह रोटी लेने के बाद अपने घर वापस जा ही रही थी किएक कुत्ते ने उसकी रोटी तोड़ दी इससे बहुत बुरा लगा लेकिन उसने क्या देखा रोटी में से एक सोने का सिक्का बाहर निकला वह सिक्का सोना के पास आ गया वह उसे जांच पड़ताल करने लगी तो उसे पता चला कि यह सिक्का असली सोने का है वह पहले हड़बड़ा आई और उसने सिक्का छुपा लिया और वो फिर जमींदार के घर रास्ते से चलने लगी उसके हाथ पैर कांपने लगे क्योंकि उसने कभी भी सोने का सिक्का देखा ही नहीं था लेकिन उसे पता था यह सिक्का उसका नहीं है वह जमींदार के द्वार पर पहुंच गई जमींदार ने उस पर प्यार से अपने गोदी में बिठाया और पूछा यहां क्यों आई हो तो वह कहने लगी यह सोने का सिक्का आपके इस रोटी में था यह मेरा नहीं है इसलिए मैं आपके पास आई जमींदार देखकर बहुत हीहैरान हुआ उसने कहा तुम अपने नाम की तरह ही मन की अच्छी और सच्ची जमींदार ने वहीं सोने का सिक्का उसे इनाम दारी के वजह से भेटवस्तू कर दे दिया

सीख ;हमें अपनी इमानदारी कभी भी छोड़ने नहीं चाहिए


oholankita0: Mark me as brainlist
Answered by mussaddik999
7

Answer:

the answer is given below ☝️

Similar questions