Hindi, asked by atharva1022815, 8 months ago

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग ८० से १०० शब्दों में कहानी
लिखकर उचित शीर्षक दीजिए।
शेखर एक छोटा लड़का -- माँ के साथ झोपड़ी में रहना -- बरसात के दिन -
आंधी और तूफान आना- रेल की पटरी उखड जाना -- शेखर की नजर में आना
रेलगाड़ी आने का समय होना -- लाल कमीज पकड़कर पटरी पर खड़ा रहना
रेल रुकना -- यात्रियों द्वारा भला-बुरा कहना -- ड्राइवर का देखना -- शेखर
के कारण यात्रियों की जान बचना -- राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक - सीख |​

Answers

Answered by jiritesha
18

Answer:

शेखर एक छोटा लड़का था वह बहुत गरीब था वह उसकी मां के साथ एक टूटी फूटी झोपड़ी में रहता था बरसात का दिन था आंधी और तूफान बहुत तेज तेजी से चल रहे थे एकदम से रेल की पटरी उखड़ जाती है शेखर वही होता है वह देख रहा होता है कि उधर से ही एक रेलगाड़ी आ रही होती है तभी वह अपनी कमीज निकालता है और वह लाल रंग की कमीज को दिखाता है और लोग कंडक्टर को भला बुरा कहते हैं शेखर को देख कर वह ट्रेन रुक जाती है और उससे इस भलाई काम के द्वारा सरकार की तरफ से स्वर्ण पदक मिलता है इस बात से हमें यही शिक्षा मिलती है कि हमें हमेशा दूसरों की मदद करते रहना चाहिए

Similar questions