निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग ७०-८० शब्दों में कहानी लिखिए।
एक राजा ------------------------- लड़ाई में हारना ------------------- मकड़ी का चढ़ाना --------------- राज्य वापस लेना---------------------------------- सीख ।
anyone please answer fast i will mark you as brainlist
answer in hindi please
Answers
Answer:
बहुत समय पहले की बात है , एक राजा था जो अपने राज्य से बहुत प्रेम करता था | एक दिन किसी दूसरे राज्य के राजा ने उन पर हमला कर दिया और उनका राज्य छीन लेना चाहता था | जब राजा को लगा की वह अब मारा जायेगा तो वह भाग कर एक गुफा मे छुप गया | वह बहुत ही जादा डरा हुवा था की उसको कोई मार न दे | थकान की वजह से उसको वही पर नींद आ गयी और वह सो गया | जब उसकी नीद खुली तो उसने देखा की एक मकड़ी दीवार पर चढ़ रही है और गिर जा रही है ,लेकिन वह हिम्मत नहीं हार रही है | लगातार चढ़ती ही जा रही है और अंत मे वह अपनी मंजिल पर पहुच गयी |
राजा यह सब बहुत ही ध्यान से देख रहा था और मन ही मन सोच रहा था की यह इतनी छोटी सी है और लगातार चढ़ती जा रही है | राजा ने खुद को बहुत गिरा हुवा महसूस किया और मन ही मन कुछ करने की ठान ली | वह गुफा से निकलकर बाहर आया और अपना एक ग्रुप बनाया और पूरे जोश के साथ दूसरे राजा पर हमला किया और इस बार उसको सफलता मिल गयी | सब लोग बहुत की परेसान थे की राजा जी के अंदर इतना बदलाव कैसे आया | कुछ लोगो ने हिम्मत कर के जब राजा से पूछा तो राजा ने मकड़ी की कहानी सब को सुनाया और सब लोगो ने राजा की प्रसंसा करने लगे |
इसी तरह हम सब के जीवन मे भी है की हम लोगो को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए | कर्म करते रहना चाहिए , सफलता तो एक दिन मिलेगी ही |