Math, asked by jaleesapatel6, 9 hours ago

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर प्रेरणा कविता का रसास्वादन कीजिए. (6) 1) रचनाकार का नाम 2)पसंद की पंक्तिया 3)पसंद आने का कारण 4)कविता की केंद्रीय कल्पना.​

Answers

Answered by shishir303
66

दिए गए मुद्दों के आधार ‘प्रेरणा’ कविता का रसास्वादन इस प्रकार होगा...

1) रचनाकार का नाम ⦂ त्रिपुरारि

2) पसंद की पंक्तिया ⦂ कविता में मेरी पसंद की पंक्तिया हैं...

चाहे कितनी भी मुश्किलें आए,

छोड़ना मत उम्मीद का दामन,

नाउम्मीदी तो मौत है प्यारे

3) पसंद आने का कारण ⦂ कविता की ये पंक्तियां इसलिये पसंद हैं, क्योंकि इन पंक्तियों के माध्यम से कवि ने जीवन की कठिनाइयों से घबराकर निराश होने से बचने की प्रेरणा दी है। कवि कहता है कि जो व्यक्ति निराश हो जाता है, वह उसकी जीते-जी मृत्यु के समान है। इसलिए जीवन की कठिनाओं से घबराकर निराश नही होना चाहिए। आज दुख है तो कल सुख अवश्य आएगा, इसी उम्मीद के साथ अपने कर्म में निरंतर लगे रहना चाहिए। कवि ने किन पक्षियों के माध्यम से जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है।

4) कविता की केंद्रीय कल्पना ⦂ कवि कहता है कि आज के समय में पैसे की इस अंधी दौड़ और आधुनिक जीवन शैली में मनुष्य आज ना चाहते हुए भी अकेला पड़ गया है। वह तनाव में जी रहा है, उसके चारों तरफ उदासी है, मानसिक अस्वस्थता है। इस जीवन में हर कोई एक-दूसरे से आगे निकलना चाहता है। इसी भागमभाग की अंधी होड़ में रिश्ते नातों की मर्यादायें टूटने लगीं हैं। लोग रिश्ते नाते भूलते जा रहे हैं। जीवन की आपाधापी में माता-पिता भी अपने बच्चों को नहीं नहीं दे पा रहे। कवि ने इस कविता के माध्यम से इन्हीं समस्याओं को उजागर करते माता की ममता और पिता की गरिमा के भाव पिरोय हैं और जीवन में आगे निकलने की होड़ में के प्रयास में गिर जाने पर तुरंत उठने और संभल कर निरंतर आगे बढ़ते रहने की सलाह दी है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ram741977
11

चल निग पहिल्या फुरसत मध्ये BS कुठला

Attachments:
Similar questions