(२) निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर पद्य विश्लेषण कीजिए
१. रचनाकार का नाम
२. रचना का प्रकार
३. पसंदीदा पंक्ति
४. पसंदीदा होने का कारण
५. रचना से प्राप्त संदेश
hindi poem 'भारत महिमा'
Answers
मुद्दों के आधार पर दिए गए पद्य का विश्लेषण निम्न प्रकार से किया गया है।
- १. रचनाकार का नाम
रचनाकार का नाम जयशंकर प्रसाद है।
- २. रचना का प्रकार
दी गई रचना एक कविता के रूप में है।
- ३. पसंदीदा पंक्ति
पसंदीदा पंक्ति है
" किसी का हमने छीना नहीं , प्रकृति का रहा पालना यहीं
किसी का हमने छीना नहीं , प्रकृति का रहा पालना यहीं हमारी जन्मभूमि थी यहीं,
कहीं से हम आये नहीं। "
४. पसंदीदा होने का कारण
यह पंक्ति पसंद है क्योंकि हम भारत वर्ष के लोगों ने कभी किसी से संपत्ति अथवा राज्य छीना नहीं है, प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है।
भारत हमारी जन्मभूमि है तथा हम सभी उसकी संतानें हैं, हम और कहीं से नही आए हैं।
५. रचना से प्राप्त संदेश
इस रचना से हमें यह संदेश प्राप्त होता है कि हम सभी को अपने भारतवर्ष पर अभिमान होना चाहिए। भारत देश ने हमें सब कुछ दिया है , वक्त आने पर हमें भी अपने देश पर इस सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार रहना है।
Answer:
HOPE IT HELP'S
Explanation:
I DON'T KNOW YOU LIKE THIS ANSWER
SO PLEASE COMMENT HOW MANY MISTAKES WAS THERE.