Hindi, asked by ganeshbshinde694, 3 months ago


२) निम्नलिखित मुद्दों के आधारपर लगभग ६० से ७० शब्दों में कहानी
लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए।
विजय स्कूल जाने की धांधली में
जाने की धांधली में - चौराहे पर दुर्घटना
सहपाठी अजय घायल - अस्पताल पहुंचना - स्कूल में देर से पहुँचना
अध्यापक को हकीकत बताना-छात्रों के सामने गौरव-सीख।​

Answers

Answered by moryarajendra166
14

सच्ची खुशी

एक शहर था। उस शहर में एक स्कूल था। उस स्कूल में बहुत सारे विद्यार्थी पड़ा करते हैं। उस स्कूल का एक विद्यार्थी जिसका नाम सुखदेव था। वह कक्षा आठवीं में पढता था। एक दिन वह अपने घर के स्कूल जा रहा था। वह अपने शहर के चौक पर पहुंचा तभी अचानक चौक पर भीड़ दिखाई दी। वहां तुरंत वह पहुंचा तो उसने देखा वहां उसके सहपाठी की दुर्घटना हो गया था। उसने लोगों की मदद ली और अपने सहपाठी को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचकर उसने अपने सहपाठी को दवा कराया और उसे घर तक पहुंचाया। जब वह अपने स्कूल पहुंचा तो स्कूल के अध्यापक ने उससे पूछा कि स्कूल आने में इतनी देर क्यों हो गई। तब सुखदेव ने सारी बात बताई। अध्यापक ने सुखदेव की बात सुनकर सभी विद्यार्थियों के सामने उसकी खूब तारीफ की और उसके लिए तालियां भी बजाई जिससे सुखदेव बहुत खुश था।

सीख : हमें लोगों की मदद हमेशा करनी चाहिए

Similar questions