Hindi, asked by vaishanavi17, 9 months ago

निम्नलिखित मुद्दों पर कहानी लिखिए .परदेसी का सामान रेलगाड़ी में छूटना ..............आश्रय की तलाश में उसका भटकना ..........एक ठेले वाले का निस्वार्थ मदद करना ...........परदेसी द्वारा ठेले वाले को धनी व्यक्ति बना देना .........परदेसी का स्वदेश लौट जाना ........सीख ​plz answer fast

Answers

Answered by kumarrram98
15

एक रात की बात है जंगल के इलाका सन्नाटे से भरा हुआ था रात के रात का समय था और वर्षा भी धुआंधार हो रही थी तभी वहां से एक परदेसी अपनी रेल गाड़ी में सामान होते हुए पास के गांव में ले जा रहा था तभी वह जंगल का रास्ता पार कर रहा था उसने थोड़े ही जंगल का रास्ता पार ही किया था कि तभी अचानक उसका रेलगाड़ी कीचड़ में फंस गई।वह वहां पर किसी को जानता भी नहीं था और वह दुखी था । तभी वहां से एक ठेलेवाला जा रहा था, उसने उस केले वाले से मदद के लिए यह कहा उसने बताया कि वह पास के गांव में जा रहा था और मैं दूर से आया हुआ है,रहे यहां पर किसी को जानता भी नहीं क्या मैं एक रात के लिए आपने आपके घर रह सकता हूं ठेले वाले उसकी समस्या को समझा और और उसे अपने घर की तरफ ले गया उसने उसे खाना खिलाया और रात को ठहरने के लिए एक कमरा भी दिया रात में जब बस बातें कर रहे थे तब उन्होंने सामाजिक तौर पर फैले हुए भ्रष्टाचार आदि के विषय पर चर्चा चल रही थी उन्होंने एक-दूसरे से राजा प्रजा के बारे में बताना आरंभ किया उसने ठेले वाले ने कहा कि हमारे राजा तो बहुत अच्छे देखें उनके यहां जो मंत्री हैं वह सही से काम नहीं करते और भ्रष्टाचारी कुछ समय बाद इस बात को टालने के बाद वहां से चले गए जब सुबह हुई तो वहां से निकलने में सहायता की और उसे विदा किया अगले चार-पांच दिन बाद ठेले वाले के घर एक और द्वारा दिया गया एक पत्र दिया ठेलेवाला उस पत्र को देखकर डर गया ठेले वाले को लगा क्या राजा व्यापारी ने कहीं कोई बात तो नहीं बता दी ।पहले वाला सैनिक के साथ चल पड़ा चलते-चलते ठेले वाले का दिल जोरों से धड़क रहा था कि क्या होगा महल में जाकर जब वह राजा के सामने प्रकार प्रस्तुत हुआ था उसने देखा कि जो व्यक्ति ठेले पर जा रहा था मैं तो एक अच्छा खालसा मंत्री था और वह उसके द्वारा बताए गए मंत्री ने वहां के कुछ मंत्रियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की राजा ने ठेले वाले को दिया । राजा ने उसको बबूल इनाम दिया क्योंकि उसने एक अच्छा नागरिक होने के लिए एक कुछ पुरस्कार दिया जो उस फेंकने वाले के लिए किसी खजाने से करना था वह उसे पाकर इतना प्रसन्न हुआ कि उसने उसने परदेसियों के ठहरने व रात को शाम के लिए एक बबन सा निर्मित कर दिया जिससे वह अच्छे आमदनी और अच्छा पैसा कमा पाया।

शिक्षा-नागरिक को एक अच्छे व्यक्ति अच्छे कर्तव्य से परिपूर्ण होना चाहिए

Similar questions