Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

निम्नलिखित मुददों के आधार पर वर्णन कीजिए :

Attachments:

Answers

Answered by eyuclyptus
10
1:गोरा
2:2 साल
3:साहीवाल
4: सर पर सफ़ेद बाल,टूटी टांग
Answered by shailajavyas
15

करामत अली की गाय का नाम लक्ष्मी था ।

लक्ष्मी अधेड़ उम्र की थी ।

उसकी नस्ल जर्सी थी ।

उसकी स्थिति दयनीय हो चली थी क्योंकि बूढ़ी हो जाने के कारण उसने दूध देना बंद कर दिया था ,और करामत अली के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह लक्ष्मी का चारा और दर्रा आसानी से जुटाकर उसे मुफ्त में सानी खिला सकता,इस कारण लक्ष्मी की स्थिति दयनीय और शोचनीय हो चली थी । अंततः करामत अली को गाय को गौशाला में पहुंँचाना पड़ा ।

Similar questions