निम्नलिखित पाँच भागों में से किन्ही चार (क) सीमा पर सतर्क रहने वाला सैनिक अपने बारे में नहीं सोचता। -रेखांकित पदबंध का भेद क्या है? 10 संज्ञा पदबंध (11) सर्वनाम पदबंध () विशेषण पदबंध (iv) क्रिया-विशेषण पदबंध
Answers
Answer:
this question is not that clear
सीमा पर सतर्क रहने वाला सैनिक अपने बारे में नहीं सोचता।
उपयुक्त कथन का तात्पर्य देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने की चाह रखने वाले सैनिकों के व्यक्तित्व का बखान करते हुए है।
इस कथन में सीमा शब्द एक संज्ञा है एवं सैनिक शब्द भी एक संज्ञा है अतः यह पदबंध संज्ञा पादबंध भी बोला जा सकता है।
जिन पदबंधो में संज्ञा का सर्वप्रथम इस्तेमाल हो जाए उन्हें संज्ञा पदबंध कहा जा सकता है।
विशेषण पदबंध किसी व्यक्ति या वस्तु की विशेषता को पदो के समायोजन से बताने का प्रयास करते है।
सर्वनाम विशेषण का प्रयोग तब होता है जब किसी संज्ञा या इस्तेमाल हर वाक्य में ज्यों के त्यों करने का विकल्प न हो।
अतः उपयुक्त पदबंध सीमा पर सतर्क रहने वाला सैनिक अपने बारे में नहीं सोचता यह एक संज्ञा पदबंध ही है।
पदबंधो के विषय में और जानिए
https://brainly.in/question/48946749
https://brainly.in/question/18829165
#SPJ3