निम्नलिखित पंक्ति का भाव लिखा "जो मोती है , वो धरती में कहीं पाए नहीं जाते हमेशा किमती मोती समंदर से निकलते हैं."
Answers
Answered by
2
धरती पर समुद्र का हिस्सा 70 से 75 प्रतिशत है। 25 से 30 प्रतिशत धरती पर अधिकतर हिस्सा नदियों और उनके जंगलों का है। एक ओर जहां नदियों को लगभग खत्म करने की पूरी तैयारी कर ली गई है वहीं अब समुद्र की संपदा का पिछले कई वर्षों से खतरनाक तरीके से दोहन और भक्षण किया जा रहा है, जिसके चलते कई दुर्लभ जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर संकट गहराने लगा है। भारत की समुद्री संपदा को आसपास को पड़ोसी देश लूट कर ले जाते रहे हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है।
Similar questions