Hindi, asked by maladevi09870987, 4 months ago

निम्नलिखित पंक्तियों का आशय स्पष्ट कीजिए-
(क) जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना,
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।
(ख) खुले मुक्ति का वह किरण द्वार जगमग,
उषा जा न पाए निशा आ न पाए।​

Answers

Answered by kshamaBhadauriya
1

Explanation:

  1. पहली पंक्ति का आशय यह स्पष्ट हो रहा है कि जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना मतलब दीए जलाओ लेकिन इतना ध्यान रखना कि जो अंधेरा है वह कहीं पर रह ना जाए ऐसे दीए जलाओ की कोने कोने में भी रोशनी पहुंच जाए और कहीं भी वह किसी भी किसी भी स्थान पर अंधेरा ना रह पाए
  2. दूसरी पंक्ति का आशय यह है कि खुले मुक्ति का वह किरण द्वार जगमग उषा जान आप आए और निशा आना पाए अर्थात मुक्ति का द्वार कुछ इस प्रकार खोलिए संसार रुपी जीवन से मुक्ति का द्वार कुछ इस प्रकार खुली कि जो रोशनी है उसका अंत ना हो पाए और जो अंधकार है उसका आगमन ना हो पाए
Similar questions