Hindi, asked by shivampandey94, 17 hours ago

निम्नलिखित पंक्तियों का भाव सौंदर्य एवं शिल्प सौंदर्य लिखिए => "अगर वे कभी गिरते हैं छतों के खतरनाक किनारों से और बच जाते हैं तब तो और भी निडर होकर सुनहले सूरज के सामने आते हैं पृथ्वी और भी तेज घूमती हुई आती है उनके बेचैन पैरों के पास"​

Answers

Answered by nikhiltiwarisdl
2

Answer:

please make a brainslist

Explanation:

व्याख्या : कवि का कथन है कि अगर बच्चे अपनी पतंगों को उड़ाते कभी छतों के खतरनाक किनारों से गिर जाते हैं और यदि वे बच जाते हैं तो उनमें और साहस और निडरता पैदा हो जाती है। इन खतरनाक किनारों से बचने के बाद वे और भी निडरता के साथ सुनहरे सूर्य के सामने आते हैं। कोमल बच्चों की बाल-चेष्टाओं, निडरता और साहस को देखकर पृथ्वी भी उनके बेचैन पाँवों के पास और भी तेज गति से घूमने लगती है।

Similar questions