Hindi, asked by gaurig8z07, 6 hours ago

निम्नलिखित पंक्तियो का सप्रसंग भावार्थ लिखिए
हमतो केवल यह ऑकते है। कि एक देश की धरती पूसरे देश को सुगंध भेजती है और वह सौरभ हवा में तैरते हुए पक्षियों की पाखो पर तिरता है​

Answers

Answered by DonOfRajasthan
0

भगवान के डाकिए भावार्थ:

रामधारी सिंह दिनकर जी ने यहां हमें प्रकृति की महानता के बारे में बताया है। हम तो धरती को सीमाओं में बांट लेते हैं, लेकिन प्रकृति के लिए सब एक-समान हैं। इसीलिए एक देश की धरती अपनी सुगंध दूसरे देश को भेजती है। ये सुगंध पक्षियों के पंखों पर बैठकर यहां-वहां फैलती है और एक देश की भाप, दूसरे देश में पानी बनकर बरस जाती है।

Similar questions
Science, 6 hours ago