निम्नलिखित पंक्तियो का सप्रसंग भावार्थ लिखिए
हमतो केवल यह ऑकते है। कि एक देश की धरती पूसरे देश को सुगंध भेजती है और वह सौरभ हवा में तैरते हुए पक्षियों की पाखो पर तिरता है
Answers
Answered by
0
भगवान के डाकिए भावार्थ:
रामधारी सिंह दिनकर जी ने यहां हमें प्रकृति की महानता के बारे में बताया है। हम तो धरती को सीमाओं में बांट लेते हैं, लेकिन प्रकृति के लिए सब एक-समान हैं। इसीलिए एक देश की धरती अपनी सुगंध दूसरे देश को भेजती है। ये सुगंध पक्षियों के पंखों पर बैठकर यहां-वहां फैलती है और एक देश की भाप, दूसरे देश में पानी बनकर बरस जाती है।
Similar questions