Hindi, asked by adityapatil98, 2 months ago

) निम्नलिखित पंक्तियों का सरल अर्थ 25 से 30 शब्दों
में लिखिए।
तारे निपट मलीन चंद ने पांडुवर्ण है पाया,
मानो किसी राज्य पर है, राष्ट्रीय कष्ट कुछ आया।​

Answers

Answered by shishir303
7

तारे निपट मलीन चंद ने पांडुवर्ण है पाया,

मानो किसी राज्य पर है, राष्ट्रीय कष्ट कुछ आया।​

 

सरल अर्थ ➲  इस मौसम में आकाश में तारे मटमैले यानि धुंधले  दिखाई पड़ रहे हैं। धवल यानि सफेद चंद्रमा भी पीलापन लिये दिखाई पड़ रहा है। यह सब देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे राज्य पर कोई राष्ट्रीय आपदा आ गई हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions