निम्नलिखित पंक्तियों में उचित विराम चिह्नों का प्रयोग कीजिए −
(क) उन्होंने कहा तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए
(ख) क्या तुम भयभीत थीं
(ग) तुमने इतनी बड़ी जोखिम क्यों ली बचेंद्री
Answers
Answered by
11
उत्तर:
(क) उन्होंने कहा, "तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो ।तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए।”
(ख) “क्या तुम भयभीत थीं?”
(ग) “तुमने इतनी बड़ी जोखिम क्यों ली, बचेंद्री?”
**
विराम चिन्ह : जब हम अपने भावों को भाषा द्वारा अभिव्यक्त करते हैं, तब भावों को स्पष्ट अभिव्यक्ति के लिए हम बीच-बीच में कुछ देर रुकते हैं , यह रुकना ही ‘विराम’ कहलाता है।
इस विराम को प्रकट करने के लिए कुछ चिन्हों का प्रयोग किया जाता है, जो विराम चिन्ह कहलाते हैं। विराम का प्रयोग नहीं होने से भावों के समझने में कठिनाई आती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
(क) उन्होंने कहा, "तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो ।तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए।”
(ख) “क्या तुम भयभीत थीं?”
(ग) “तुमने इतनी बड़ी जोखिम क्यों ली, बचेंद्री?”
**
विराम चिन्ह : जब हम अपने भावों को भाषा द्वारा अभिव्यक्त करते हैं, तब भावों को स्पष्ट अभिव्यक्ति के लिए हम बीच-बीच में कुछ देर रुकते हैं , यह रुकना ही ‘विराम’ कहलाता है।
इस विराम को प्रकट करने के लिए कुछ चिन्हों का प्रयोग किया जाता है, जो विराम चिन्ह कहलाते हैं। विराम का प्रयोग नहीं होने से भावों के समझने में कठिनाई आती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Similar questions