निम्नलिखित पुनरावृत शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए – बातों-बातों में , रह-रहकर, लाल-लाल, सुबह-सुबह, रातों-रात, घड़ी-घड़ी।
Answers
निम्नलिखित पुनरावृत शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए – बातों-बातों में , रह-रहकर, लाल-लाल, सुबह-सुबह, रातों-रात, घड़ी-घड़ी।
बातों बातों में : राम श्याम से मिलने 10 साल बाद आया था। बातों बातों में पूरी रात बीत गई पता ही नहीं चला।
रह-रहकर : मैं बाहर निकलने ही वाला था कि रह-रहकर होने वाले बूंदाबांदी के कारण मैंने सारा प्रोग्राम कैंसिल कर दिया।
लाल-लाल : तुम गुस्से में इतने लाल-लाल क्यों हो रहे हो, क्रोध सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
सुबह-सुबह : राजेश की पत्नी रोज सुबह-सुबह ही उससे झगड़ना शुरु कर देती है।
रातो-रात : कोई भी रातों-रात अमीर नहीं बन जाता। धन कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
घड़ी-घड़ी : माँ के जाने के बाद राजू को घड़ी-घड़ी उनकी ही याद आ रही थी।
Answer:
निम्नलिखित पुनरावृत शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए – बातों-बातों में , रह-रहकर, लाल-लाल, सुबह-सुबह, रातों-रात, घड़ी-घड़ी।
बातों बातों में : राम श्याम से मिलने 10 साल बाद आया था। बातों बातों में पूरी रात बीत गई पता ही नहीं चला।
रह-रहकर : मैं बाहर निकलने ही वाला था कि रह-रहकर होने वाले बूंदाबांदी के कारण मैंने सारा प्रोग्राम कैंसिल कर दिया।
लाल-लाल : तुम गुस्से में इतने लाल-लाल क्यों हो रहे हो, क्रोध सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
सुबह-सुबह : राजेश की पत्नी रोज सुबह-सुबह ही उससे झगड़ना शुरु कर देती है।
रातो-रात : कोई भी रातों-रात अमीर नहीं बन जाता। धन कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
घड़ी-घड़ी : माँ के जाने के बाद राजू को घड़ी-घड़ी उनकी ही याद आ रही थी।