Science, asked by Lastking4809, 1 year ago

निम्नलिखित प्रकथनों में कौन-सा सही है तथा कौन-सा गलत है? इसे प्रकथन के सामने अंकित कीजिए-
(a) विद्युत मोटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है।
(b) विद्युत जनित्र वैद्युतचुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है।
(c) किसी लंबी वृत्ताकर विद्युत धारावाही कुंडली के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र समांतर सीधी क्षेत्र रेखाएँ होता है।
(d) हरे विद्युतरोधन वाला तार प्रायः विद्युन्मय तार होता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

उत्तर :  

(a) विद्युत मोटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है। - गलत  

** विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित करता है।

(b) विद्युत जनित्र वैद्युतचुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है। - सही  

(c) किसी लंबी वृत्ताकर विद्युत धारावाही कुंडली के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र समांतर सीधी क्षेत्र रेखाएँ होता है। - सही

(d) हरे विद्युतरोधन वाला तार प्रायः विद्युन्मय तार होता है। - गलत

**हरे विद्युतरोधन वाला तार भूसंपर्क तार होता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


Answered by Anonymous
0
...



 <b> उत्तर : </b>


उर्जा का उतम स्रोत वह है जो -

1. प्रति एकांक आयतन अथवा प्रति एकांक द्रव्यमान अधिक कार्य करे |

2. जो आसानी से उपलब्ध हो |

3. भंडारण तथा परिवहन में आसान हो |

4. वह सस्ता हो |

5. जलने पर प्रदुषण न फैलाए |

Similar questions