Hindi, asked by sonisarsar73, 4 months ago

निम्नलिखित प्रशोक उत्तर लगभग 25-3शब्दमाश
पुत्र वधू की ऐसी कौन सी इच्छा थी जिससे बालगोबिन भगत ने पूरा नहीं होने दिया, कारण स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by kumarg2855
6

Explanation:

बालगोबिन भगत के एकमात्र पुत्र की मृत्यु हो गई थी। उनकी पुत्रवधू की यह इच्छा थी कि वह अपना शेष जीतन भगत जी की सेवा में बिताए। वह उन्हें अकेला छोड़ना नहीं चाहती थी। उसे लगता था कि बढ़ापे में कौन भगत के खाने-पीने का ध्यान रखेगा? बीमारी में कौन सहायता करेगा? लेकिन उसकी इस इच्छा को बालगोबिन भगत ने पूरा नहीं किया और बेटे के क्रिया-कर्म के उपरांत उसके भाई को यह आदेश दिया कि वह शीघ्र ही उसका पुनर्विवाह कर दे।

Similar questions