Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्नों का निर्देशानुसार उत्तर दीजिए
क)मैं इस गर्मी में सो नहीं सकता। (कर्मवाच्य में बदलिए)
ख)राहुल के द्वारा शिकार किया जाता है। (कर्तृवाच्य में बदलिए)
ग)पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। (कर्तृवाच्य में बदलिए)
घ)मोहन नहीं चल सकता (भाव वाच्य में बदलिए)
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)

Answers

Answered by oOoItzPagalLadkioOo
9

Answer:

1. मुझसे इस गर्मी मे सोया नहीं जाता ।

2. पुलिस ने लाथिछर्ज किया ।

3. मोहन से चला नही जाता ।

Answered by crkavya123
0

Answer:

क) कर्मवाच्य =मुझसे इस गर्मी मे सोया नहीं जाता ।

ख) कर्तृवाच्य=राहुल ने शिकार किया।

ग)कर्तृवाच्य=पुलिस ने लाथिछर्ज किया ।

घ. भाव वाच्य=मोहन से चला नहीं  जाता ।

Explanation:

वाच्य: वाच्य एक वाक्य के विषय को संदर्भित करता है। वाच्य क्रिया रूप को दिया गया नाम है जो विषय, क्रिया या संवेदना को इंगित करता है जो क्रिया का प्राथमिक विषय है।

व्याकरण में, क्रिया की आवाज क्रिया (या स्थिति) के बीच संबंध का वर्णन करती है जो क्रिया व्यक्त करती है और प्रतिभागियों को इसके तर्कों (विषय, वस्तु, आदि) द्वारा पहचाना जाता है। जब विषय क्रिया का एजेंट या कर्ता होता है, क्रिया सक्रिय आवाज में होती है। जब कर्ता रोगी, लक्ष्य या कार्य करने वाला होता है, तो क्रिया को निष्क्रिय स्वर में कहा जाता है। जब विषय क्रिया द्वारा व्यक्त क्रिया को करता है और प्राप्त करता है, तो क्रिया मध्य स्वर में होती है। आवाज को कभी-कभी डायथेसिस कहा जाता है।

वाच्य भेद:

कृत्यवाच्य और अकृतवाच्य

कृत्यवाच्य : इसमें कथन का केंद्र कर्ता होता है ।कर्म गौण होता है । कृतवाच्य में क्रिया अकर्मक भी हो सकती है और सकर्मक भी।

अकृतवाच्य : जिन वाक्यों में करता गौण या लुप्त होता है उसे अकृतवाच्य कहते हैं।‌ अकृतवाच्य के दो भेद है : कर्मवाच्य और भाववाच्य।

कर्मवाच्य : किस वाक्य में केंद्र बिंदु कर्ता ना होकर कर्म हो उसे कर्मवाच्य कहते हैं।

भाववाच्य: जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता ना होकर अकर्मक क्रिया का भाव प्रमुख हो उसे भाववाचय कहते हैं।

और अधिक जानें

https://brainly.in/question/2340498

https://brainly.in/question/23356419

#SPJ3

Similar questions