History, asked by Anonymous, 4 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के निश्चित उत्तर दीजिए—
1. व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीकरण कब हुआ ?
2. सन् 1969 में भारत सरकार द्वारा 19/14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था ।
3. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या कितनी है ?
4. राष्ट्रीयकृत बैंकों में बचत खातों पर देय वार्षिक ब्याज दर 3.5% / 6.0% है।
5. अप्रैल, 1980 में कितने व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ?​

Answers

Answered by sangeetamscb
0

Explanation:

निम्नलिखित प्रश्नों के निश्चित उत्तर दीजिए—

1. व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीकरण कब हुआ ?

2. सन् 1969 में भारत सरकार द्वारा 19/14 बैंकों का

Answered by BrainlyUnnati
1

SolutioN :

Q.1)व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीकरण कब हुआ ?

=> बैंक राष्ट्रीयकरण के साथ ही भारतवर्ष की सामाजिक तथा आर्थिक विकास की दिशा उन्नत करने वाले एक नए पर्व की शुरूआत हुई है। १९ जुलाई १९६९ को देश के ५० करोड़ रुपये से अधिक जमा राशि वाले प्रमुख चौदह अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के राष्ट्रीयकरण के साथ ही इस नए विकास पर्व का श्रीगणेश हुआ।

Q.2)सन् 1969 में भारत सरकार द्वारा 19/14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था ।

=> 19 जुलाई, 1969 को एक अध्यादेश जारी करके सरकार ने देश के 14 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया. जिस आर्डिनेंस के ज़रिये ऐसा किया गया वह 'बैंकिंग कम्पनीज आर्डिनेंस' कहलाया. बाद में इसी नाम से विधेयक भी पारित हुआ और कानून बन गया. यह इंदिरा की पहली जीत थी.

Q.3) भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या कितनी है ?

=> वर्तमान में भारत में 27 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं, जिनमें से 19 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं और 6 एसबीआई और उसके सहयोगी बैंक हैं, और बाकी दो आईडीबीआई बैंक और भारतीय महिला बैंक हैं। भारत में कुल 93 वाणिज्यिक बैंक हैं।

Q.4) राष्ट्रीयकृत बैंकों में बचत खातों पर देय वार्षिक ब्याज दर 3.5% / 6.0% है।

=> देश में SBI, HDFC, ICICI बैंक जैसे बड़े नाम बचत खाते पर 4-6 फीसदी ब्याज दे रहे हैं तो FD पर करीब 7-8 फीसदी. रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के हिसाब से ही चलने वाले कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) बचत खाते पर FD की तरह ब्याज दे रहे हैं. इन (SFB) बैंकों में बचत खाता खोलकर आप जमा रकम पर 7.25 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं.

Q.5) अप्रैल, 1980 में कितने व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ?

=> देश के प्रमुख चौदह बैंकों का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई सन् 1969 ई. को किया गया। ये सभी वाणिज्यिक बैंक थे। इसी तरह 15 अप्रैल सन 1980 को निजी क्षेत्र के छ: और बैंक राष्ट्रीयकृत किये गये।

Similar questions