Social Sciences, asked by anitajaryal047, 5 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उतार लगभग 60-70
शब्दों मं लिखिए
निराला की कविता उत्सव
उत्साह और ऋतुराज'
कार
कावता मयाराम दोनों किस सामा
बदलाव के अमझा की गई है उस की मार
नता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए
30
H​

Answers

Answered by Shahzeb786
1

Answer:

There you go

Explanation:

मैं नहीं जानता इस संन्यासी ने कभी सोचा था या नहीं कि उसकी मृत्यु पर कोई रोएगा, लेकिन उस क्षण रोने वालों की कमी नहीं थीं। (नम आँखों को गिनना स्याही फैलाना है।) इस तरह हमारे बीच से वह बह चला गया जो हममें से सबसे अधिक छायादार फल- फूल गंध से भरा और सबसे अलग, सबका होकर, सबसे ऊँचाई पर, मानवीय करुणा की दिव्य चमक में लहलहाता खड़ा था। जिसकी स्मृति हम सबके मन में, जो उनके निकट थे, किसी यज्ञ की पवित्र आग की आँच की तरह आजीवन बनी रहेगी। मैं उस पवित्र ज्योति की याद में श्रद्धानत हूँ।

उपर्युक्त गद्यांश के लेखक कौन हैं?

फ़ादर को छायादार फल-फूल गंध से भरा क्यों कहा गया है?

लेखक ने फादर कामिल बुल्के को श्रद्धांजलि कैसे अर्पित की?

उत्साह कवि की कैसी रचना है ?

‘पाट-पाट शोभा-श्री पट नहीं रही है।’-पंक्ति किस सन्दर्भ में लिखी गई है?

निराला की कविता ‘उत्साह’ तथा ‘अट नहीं रही है’ कविता में किन ऋतुओं का वर्णन हुआ है उनमें से आपको कौन-सी ऋतु आकर्षक और उपयोगी लगती है?

‘बाल कल्पना केसे पाले’ पंक्ति का भाव सौन्दर्य स्पष्ट कीजिए।

कवि ने ‘उत्साह’ कविता बादलों को क्यों सम्बोधित की है ?

Similar questions