निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर 150 शब्दों से अधिक में न दीजिए:
(ii) मानव विकास अवधारणा के अंतर्गत समता और सतत पोषणीयता से आप क्या समझते हैं?
Answers
(ii) मानव विकास अवधारणा के अंतर्गत समता और सतत पोषणीयता :
समता -
इसका आशय प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपलब्ध अवसरों तक समान पहुंच की व्यवस्था करना है। यह लिंग, जाति, आय आदि के भेदभाव रहित विचार को व्यक्त करती है। समता समाज में सभी वर्गों के लिए समान विकल्पों का प्रबंध कराने में भी सहायक है। उदाहरण : किसी भी विद्यालय में बालिकाओं एवं आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या कम होती है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इन वर्गों तक शिक्षा की पहुंच कम है। समता इसी भेदभाव को कम करने तथा सभी के लिए समान विकल्प उपलब्ध कराने पर बल देती है।
सतत पोषणीयता :
इसका अर्थ अवसरों की सतत् उपलब्धता से है , साथ ही संसाधनों का इस प्रकार उपयोग होना चाहिए, जिससे कि भावी पीढ़ी के लिए समस्या उत्पन्न न हो। यह अवधारणा भविष्य की पीढ़ी में अवसरों की निरंतरता पर बल देती है। ऐसा करने हेतु सरकारी नीतियां एवं लोगों के प्रयास का महत्वपूर्ण माना जा सकता है। अतः मानव विकास की अवधारणा के ये दो स्तंभ वर्तमान एवं भावी पीढ़ियों के मध्य संसाधनों के उपयोग , अवसरों और विकल्पों की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हैं।
उदाहरण : कुछ समुदाय बालिकाओं को विद्यालय भेचने पर ध्यान नहीं देते, जिसके कारण युवा होने पर उन बालिकाओं के लिए आगे बढ़ने के अवसरों की समाप्ति हो जाती है। अवसरों की समाप्ति होने पर उनके जीवन पर विभिन्न प्रभाव पड़ते हैं । अतः प्रत्येक पीढ़ी के लिए यह आवश्यक है कि वह अपनी भावी पीढ़ियों के लिए अवसरों एवं विकल्पों को सुनिश्चित करें
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव विकास) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15087860#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए :
(i) मानव विकास के तीन मूलभूत क्षेत्र कौन-से हैं?
(ii) मानव विकास के चार प्रमुख घटकों के नाम लिखिए।
(iii) मानव विकास सूचकांक के आधार पर देशों का वर्गीकरण किस प्रकार किया जाता है?
https://brainly.in/question/15088285#
निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर 150 शब्दों से अधिक में न दीजिए:
(i) मानव विकास शब्द से आपका क्या अभिप्राय है?
https://brainly.in/question/15088354#