निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −
लड़के की मृत्यु के दूसरे ही दिन बुढ़िया खरबूज़े बेचने क्यों चल पड़ी?
Answers
Answered by
90
उत्तर :
लड़के की मृत्यु के दूसरे ही दिन बुढ़िया खरबूजे बेचने इसलिए चल पड़े क्योंकि उसके पास जो जमा पूंजी तथा जेवरात आदि थे, वह सब उसके मृत लड़के के क्रिया कर्म में लग गए थे। उसके पोता-पोती भूख से बिलख रहे थे तथा बहू बुखार से तप रही थी । उसे कहीं से उधार मिलने की आशा नहीं थी । खाने पीने और बहू के लिए दवा का प्रबंध करने के लिए पैसों की आवश्यकता थी जिन्हें वह खरबूजे बेचकर प्राप्त करना चाहती थी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
लड़के की मृत्यु के दूसरे ही दिन बुढ़िया खरबूजे बेचने इसलिए चल पड़े क्योंकि उसके पास जो जमा पूंजी तथा जेवरात आदि थे, वह सब उसके मृत लड़के के क्रिया कर्म में लग गए थे। उसके पोता-पोती भूख से बिलख रहे थे तथा बहू बुखार से तप रही थी । उसे कहीं से उधार मिलने की आशा नहीं थी । खाने पीने और बहू के लिए दवा का प्रबंध करने के लिए पैसों की आवश्यकता थी जिन्हें वह खरबूजे बेचकर प्राप्त करना चाहती थी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
9
Answer:
बुढ़िया बेटे की मृत्यु का शोक तो प्रकट करना चाहती है परंतु उसके घर की परिस्थिति उसे ऐसा करने नहीं दे रही थी। इसका सबसे बड़ा कारण है, धन का अभाव। उसके बेटे भगवाना के बच्चे भूख के मारे बिलबिला रहे थे। बहू बीमार थी। यदि उसके पास पैसे होते, तो वह कभी भी सूतक में सौदा बेचने बाज़ार नहीं जाती।
Explanation:
Similar questions