Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −
साउथ कोल कैंप पहुँचकर लेखिका ने अगले दिन की महत्त्वपूर्ण चढ़ाई की तैयारी कैसे शुरु की?

Answers

Answered by nikitasingh79
133
उत्तर :
लेखिका ने साउथ कोल कैंप पहुंच कर अगले दिन की अपनी महत्वपूर्ण चढ़ाई की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उसने खाने-पीने का सामान, ऑक्सीजन के कुछ सिलेंडर ,कुकिंग गैस जमा किए। बाद में वह पीछे रह गए अपने साथियों की सहायता करने के लिए नीचे चली गई क्योंकि लेखिका को अगले दिन इन्हीं लोगों के साथ चढ़ाई करनी थी। लेखिका के साथी इसलिए धीरे आ रहे थे क्योंकि वे बिना ऑक्सीजन के चल रहे थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by rsrohan9797
9

Answer:

साउथ कोल कैंप पहुँचकर लेखिका ने अगले दिन की महत्त्वपूर्ण चढ़ाई की तैयारी करने के लिए खाना, कुकिंग गैस, कुछ ऑक्सीजन सिलिंडर इकट्ठे किए, दूसरे सदस्यों की मदद के लिए, थरमसों को जूस व गरम चाय से भरने के लिए नीचे जाने का निश्चय किया ।

I hope this help you

Similar questions