Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −
चालाक लोग साधारण आदमी की किस अवस्था का लाभ उठाते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
238
उत्तर :
चालाक लोग यह जानते हैं कि साधारण से साधारण आदमी के दिल में यह बात अच्छी तरह बैठी हुई है कि धर्म और ईमान की रक्षा के लिए अपने प्राण तक दे देना उचित है। वह धर्म के वास्तविक स्वरुप से अनभिज्ञ हैं और परंपरा को निभाना ही अपना धर्म समझते हैं। उसकी अवस्था का चालाक लोग नाजायज़ फ़ायदा उठाकर धर्म के नाम पर दंगे और उत्पात करवा देते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by Anonymous
51
चालक लोग साधारण. आदमी के मूर्खता का लाभ उठाता है।
Similar questions