निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 30 शब्दों में दीजिए :
(i) यदि एक व्यक्ति को लक्षद्वीप जाना हो तो वह कौन-से तटीय मैदान से होकर जाएगा और क्यों?
(ii) भारत में ठंडा मरुस्थल कहाँ स्थित है? इस क्षेत्र की मुख्य श्रेणियों के नाम बताएँ।
(iii) पश्चिमी तटीय मैदान पर कोई डेल्टा क्यों नहीं है?
Answers
Answer with Explanation:
(i) यदि एक व्यक्ति को लक्षद्वीप जाना हो तो वह मालाबार तटीय मैदान से होकर जाएगा क्योंकि लक्षद्वीप समूह अरब सागर में स्थित है। लक्ष्यद्वीप केरल तट से केवल 280 किलोमीटर दूर है । इसलिए मालाबार तट (केरल तट) इसके निकटतम है।
(ii) भारत में ठंडा मरुस्थल लद्दाख में स्थित है । इस क्षेत्र में वर्षा बहुत कम है तथा वर्षा हिमपात के रूप में है। इस क्षेत्र की मुख्य श्रेणियों के नाम है : काराकोरम, महान हिमालय, जास्कर व लद्दाख पर्वत श्रेणियां।
(iii) पश्चिमी तटीय मैदान पर कोई डेल्टा इसलिए नहीं है क्योंकि पश्चिमी तटीय मैदान एक संकीर्ण पट्टी मात्र है। यहां नर्मदा वह तापी प्रमुख नदियां है जो अरब सागर में गिरती हैं। इस प्रदेश की तीव्र ढलान है तथा नदियां सागर में गिरने से पहले तलछट बहा कर ले जाती हैं । इसलिए तलछठ का निक्षेप नहीं होता । यहां डेल्टा के स्थान पर ज्वारनदमुख की रचना होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर का चयन करें।
(i) करेवा भूआकृति कहाँ पाई जाती है?
(क) उत्तरी-पूर्वी हिमालय (ख) पूर्वी हिमालय (ग) हिमाचल-उत्तराखण्ड हिमालय (घ) कश्मीर हिमालय
(ii) निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘लोकताक' झील स्थित है।
(क) केरल (ख) मणिपुर (ग) उत्तराखण्ड (घ) राजस्थान
(iii) अंडमान और निकोबार को कौन-सा जल क्षेत्र अलग करता है?
(क) 11° चैनल (ख) 10° चैनल (ग) मन्नार की खाड़ी (घ) अंडमान सागर
(iv) डोडाबेटा चोटी निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ी श्रृंखला में स्थित है?
(क) नीलगिरि (ख) काडमम (ग) अनामलाई (घ) नल्लामाला
https://brainly.in/question/12222259