Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −
लेखक ने धूल और मिट्टी में क्या अंतर बताया है?

Answers

Answered by nikitasingh79
8
उत्तर :
लेखक के अनुसार धूल और मिट्टी में कोई खास अंतर नहीं है। उसके लेखक के अनुसार धूल और मिट्टी में केवल उतना ही अंतर है जितना कि शब्द और रस,देह और प्राण अथवा चांद और चांदनी में होता है। जिस प्रकार से यह अलग-अलग होते हुए भी एक है उसी प्रकार धूल और मिट्टी अलग नाम होकर भी एक है ।मिट्टी की आभा का नाम धूल और मिट्टी के रंग रूप की पहचान उसकी धूल से ही होती है। मिट्टी और धूल एक दूसरे के पूरक है ।धूल ही मिट्टी के शुरुआत को प्रस्तुत करती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by piyushsahu624
2

Answer:

लेखक के अनुसार धूल और मिट्टी में कोई खास अंतर नहीं है। उसके लेखक के अनुसार धूल और मिट्टी में केवल उतना ही अंतर है जितना कि शब्द और रस,देह और प्राण अथवा चांद और चांदनी में होता है। जिस प्रकार से यह अलग-अलग होते हुए भी एक है उसी प्रकार धूल और मिट्टी अलग नाम होकर भी एक है ।मिट्टी की आभा का नाम धूल और मिट्टी के रंग रूप की पहचान उसकी धूल से ही होती है। मिट्टी और धूल एक दूसरे के पूरक है ।धूल ही मिट्टी के शुरुआत को प्रस्तुत करती है।

Explanation:

Similar questions