Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −
इस पाठ का शीर्षक 'दु:ख का अधिकार' कहाँ तक सार्थक है? स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
21
उत्तर :
इस पाठ का शीर्षक ‘दुख का अधिकार ‘ पूरी तरह से ठीक है। लेखक ने बताया है कि दुख सभी को दुखी करता है, चाहे वह गरीब हो या अमीर। लेखक के पड़ोस के संभ्रांत महिला पुत्र शोक से दुखी होकर अढांई मास तक पलंग से ही उठ नहीं पाई थी । वह हमेशा रोती रहती थी या बेहोश पड़ जाती थी। उसका इलाज करने के लिए दो-दो डॉक्टर थे। सारा शहर उसके पुत्र की मृत्यु से दुखी था । इसके विपरीत गरीब बुढ़िया अपने पुत्र की मृत्यु के अगले ही दिन बाजार में खरबूजे बेचने के लिए मजबूर थी और चाहा कर भी उसके मरने का दुख नहीं मना सकती थी क्योंकि उसे अपने भूखे पोता पोती का पेट भरना था और बीमार बहू के लिए दवा का इंतजाम करना था । इस प्रकार वह इतनी अभागी थी कि उसे अपने मरे हुए पुत्र का का दुख बनाने का भी अधिकार नहीं था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by Dinesh7717
1

Answer:

The author has stated that grief makes everyone unhappy, whether it is poor or rich. The elitist woman son of the writer's neighborhood could not get up from the bed till half the month, saddened by grief. She always wept or fainted. There were two doctors to treat her. The whole city was saddened by the death of her son. In contrast, the poor old woman was forced to sell melons in the market on the very next day of her son's death and could not afford to die as she had to feed her hungry granddaughter and provide medicine for the sick daughter-in-law. Thus she was so unfortunate that she did not even have the right to grieve her dead son.

Similar questions