Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −
जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए?

Answers

Answered by nikitasingh79
663
उत्तर :
जब अतिथि 4 दिन तक अपने घर नहीं गया तो लेखक का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा। उसने अतिथि के साथ हंसना बोलना बंद कर दिया । लेखक ने उपन्यास पढ़ना शुरू कर दिया जिससे उसे अतिथि के साथ बातचीत न करनी पड़े। लेखक अतिथि के साथ अपने पुराने मित्रों, प्रेमिकाओं आदि का ज़िक्र किया करता था; वह  ज़िक्र करना भी बंद कर दिया था । अतिथि के लिए प्रेम भाव और प्रेम भाईचारा खत्म हो गया था। लेखक मन-ही-मन अतिथि को गालियां देने लगा था। लेखक की पत्नी ने जब कहा कि आज वह खिचड़ी बनाएंगी तो लेखक उसे खिचड़ी बनाने के लिए ही कहता है। लेखक अब अतिथि की और अधिक मेहमानवाजी नहीं करना चाहता था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by karthikkumar31
151

Explanation:

संकेत : उसने अतिथि के साथ मुसकराकर बात करना छोड़ दिया। मुसकान फीकी हो गई। बातचीत भी बंद हो गई।

• शानदार भोजन की बजाय खिचड़ी बनवाना शुरू कर दी।

• वह अतिथि को ‘गेट आउट’ तक कहने को तैयार हो गया। उसके मन में प्रेमपूर्ण भावनाओं की जगह गालियाँ आने लगीं।

• दोनों पति पत्नी मन ही मन खिन्न हो रहे थे और भगवान से उस अतिथि के जाने की दुआ माँग रहे थे।

Similar questions