Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −
कीचड़ सूखकर किस प्रकार के दृश्य उपस्थित करता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
32
उत्तर :
नदी किनारे जब कीचड़ सूखकर टुकड़े हो जाते हैं तो उस पर पड़ने वाली दरारें बहुत सुंदर लगती है। बहुत ज्यादा गर्मी में जब इन टुकड़ों पर दरारें पड़ती है और ये टेढ़े हो जाते हैं तब यह सुख आए हुए खोपरे जैसे दिखाई देते हैं। नदी किनारे मीलों तक फैला हुआ समतल और चिकना कीचड़ बहुत आकर्षक दृश्य उत्पन्न करता है। इस कीचड़ के कुछ सूख जाने पर इस पर बने हुए बगुले तथा अन्य पक्षियों के चलने का निशान भी देखने में अच्छे लगते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by gaurikashekar
4

: जब कीचड़ थोड़ा सूख जाता है तो उसपर चिड़ियों के चलने से निशान बनते हैं। जब तीन नाखून आगे और एक नाखून पीछे वाले ये निशान मीलों तक जाते हैं तो ऐसा लगता है कि किसी बड़े नक्शे पर कारवाँ के निशान बने हों। सूखे कीचड़ पर मवेशियों के पदचिन्ह भी बनते हैं। कभी कभी जब ये मवेशी लड़ते हैं तो कीचड़ पर इनकी लड़ाई के निशान गवाही के रूप में बन जाते हैं।

Similar questions